जयपुर : पिस्टल दिखाकर दो बदमाशों ने की सेंट्रल जेल के सामने वाले पेट्रोल पंप पर डेढ़ लाख रुपए की लूट

By: Ankur Thu, 09 Sept 2021 1:02:43

जयपुर : पिस्टल दिखाकर दो बदमाशों ने की सेंट्रल जेल के सामने वाले पेट्रोल पंप पर डेढ़ लाख रुपए की लूट

राजधानी जयपुर में अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जो आमजन के लिए चिंता की बात हैं। बेख़ौफ़ बदमाश ऐसी जगहों को भी निशाना बना रहे हैं जहां पर पुलिस मिनटों में पहुंच सकती हैं। इससे जुड़ा एक मामला देखने को मिला बुधवार देर रात जहां दो अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर सेंट्रल जेल के सामने वाले पेट्रोल पंप पर डेढ़ लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है। लेकिन अंधेरा होने से लूटेरों का हुलिया साफ नजर नहीं आ रहा है। घटना का पता चलने पर लालकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। गुरुवार को भी पुलिस घटनास्थल के आसपास, घाटगेट और सांगानेरी गेट चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज जुटाने में लगी रही। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि वारदात आसपास रहने वाले किसी आपराधिक तत्व ने की है।

जानकारी के अनुसार वारदात आगरा रोड पर घाटगेट के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर हुई। पेट्रोलपंप कर्मी रमेश ने बताया कि वे बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे पेट्रोल पंप बंद कर वहां रस्सी लगा दी थी ताकि कोई पेट्रोल भरवाने नहीं आ सके। पेट्रोल पंप पर बाहर लगी लाइटें बंद कर दी थी। इससे वहां रोशनी कम हो गई थी। इसके बाद रमेश व दो अन्य पेट्रोल पंप कर्मी ऑफिस में बैठकर दिनभर का हिसाब किताब कर रहे थे।तभी दो नकाबपोश दो युवक तेजी से ऑफिस में घुसे। उनके पास पिस्टल भी थी।

बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर पेट्रोलपंप कर्मियों को डराया धमकाया। एक कर्मचारी के साथ मारपीट की। इसके बाद रुपयों को इकट्‌ठा कर अपनी जेब में डाला। फिर केबिन में बंद कर भाग निकले। वारदात के बाद पेट्रोलपंप कर्मचारी रमेश ने पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी। तब लालकोठी थाने की चेतक मौके पर पहुंची। इसके बाद थानाप्रभारी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

ये भी पढ़े :

# देश के 12 प्रसिद्ध गणेश मंदिर, चित्तूर में बढ़ रहा है मूर्ति का आकार, भक्तों के लाडले भगवान है पुणे के श्री दगडूशेठ हलवाई गणपती

# अलवर : परिचित बन रेलवे में नौैकरी दिलाने का दिया झांसा और खाते में डलवा ली राशि

# UP News: मुरादाबाद में मौत की कुश्ती, गर्दन टूटने से पहलवान की हुई मौत

# रिवीलिंग ड्रेस में टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आई ईशा गुप्ता, तस्वीरें देख फैन्स को आया पसीना

# बाड़मेर : शुक्रवार को जिले में होगा कोरोना वैक्सीनेशन का महा अभियान, लगेंगे एक लाख टीके

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com